प्रिंस फ़िलिप: तस्वीरों की ज़ुबानी, ड्यूक ऑफ़ एडिनबरा की कहानी
BBC
प्रिंस फ़िलिप के जीवन के अलग-अलग दौर की तस्वीरें जो उनकी शख़्सियत के तमाम रंग सामने लाती हैं.
एडिनबरा के ड्यूक राजकुमार फ़िलिप का जन्म 10 जून 1921 को ग्रीस के कोर्फू़ द्वीप में हुआ था. डेनमार्क, जर्मनी, रूस और ब्रिटेन के शाही परिवारों के सदस्य उनके रिश्तेदार रहे हैं. प्रिंस फ़िलिप ग्रीस के प्रिंस एंड्रूय और बैटनबर्ग की राजकुमारी एलिस के इकलौते पुत्र थे. प्रिंस ने अपनी पढ़ाई की शुरुआत फ्रांस के सैंट क्लाउड के मैकजैनट अमेरिकी स्कूल से की. यहां वो (बाएं से दूसरे) अपने स्कूल के साथियों के साथ हैं. सात साल की उम्र में वो अपने रिश्तेदारों के पास इंग्लैंड चले गए जहां सरे में उन्होंने स्कूली शिक्षा हासिल की. प्रिंस फ़िलिप ने बाद में उत्तरी स्कॉटलैंड के गॉर्डनस्टन बोर्डिंग स्कूल में दाख़िला लिया. यहां खेलों में उनका उम्दा प्रदर्शन रहा. ये तत्कालीन राजकुमारी एलिज़ाबेथ (बाएं से तीसरे नंबर पर) और तब नौसेना के कैडट रहे ग्रीस और डेनमार्क के प्रिंस फ़िलिप (सबसे दाएं सफ़ेद कैप लगाए हुए) की एक साथ ली गई पहली तस्वीर मानी जाती है. ये तस्वीर 23 जुलाई 1939 को डार्टमाउथ के रॉयल नेवल कॉलेज में ली गई थी.More Related News