
प्रिंस फ़िलिप के निधन की कवरेज पर बीबीसी को मिलीं एक लाख शिकायतें
BBC
बहुत बड़ी संख्या में लोगों ने बीबीसी को शिकायत की है कि प्रिंस फ़िलिप के निधन की ख़बर को ज़रूरत से ज़्यादा कवर किया गया.
ब्रिटेन से छपने वाले सन न्यूज़पेपर के अनुसार प्रिंस फ़िलिप के निधन से जुड़ी ख़बरों की कवरेज के लिए बीबीसी को आम लोगों से एक लाख शिकायतें मिली हैं. बीते सप्ताह शुक्रवार को 99 साल की उम्र में प्रिंस फ़िलिप के निधन की ख़बर आने के बाद, बीबीसी ने अपने कार्यक्रमों को पूरी तरह बदल दिया. ईस्टएंडर्स और मास्टरशैफ़ जैसे कार्यक्रमों की जगह ख़बरें प्रसारित की गईं. वहीं बीबीसी फ़ोर का प्रसारण बंद कर दिया गया. बीबीसी ने कहा, "अपने कवरेज और राष्ट्रीय महत्व के क्षणों के दौरान अपनी भूमिका पर हमें गर्व है." हालांकि बीबीसी ने ये बताने से इनकार कर दिया है कि इस दौरान कवरेज को लेकर उसे कुल कितनी शिकायतें मिली हैं.More Related News