
प्रिंस फ़िलिप के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू, सिर्फ़ 30 लोग शामिल
BBC
प्रिंस फिलिप का अंतिम संस्कार आज शनिवार को ब्रिटेन के विंडसर कासल के सेंट जॉर्ज चैपल में हो रहा है.
ड्यूक आफ एडिनबरा प्रिंस फ़िलिप की अंतिम यात्रा शुरू हो गई है. उनके ताबूत को सेंट जॉर्ज चैपल के लिए ले जाया जा रहा है, जहां उन्हें विंडसर कासल के भीतर वाले हॉल में दफ़न किया जाएगा. ताबूत ढोने वाले उनके शरीर को शाही रास्ते से ले जा रहे हैं. प्रिंस फ़िलिप के परिवार के लोग भी इस मौके पर मौजूद हैं जो अंतिम यात्रा के दौरान शाही परिवार के पीछे चलेंगे. इस कार्यक्रम में शामिल सबसे बजुर्ग शख़्स ड्यूक के निजी सचिव ब्रिगेडियर आर्ची मिलर-बेकवेल हैं. वे प्रिंस फ़िलिप के पूर्व मेट्रोपोलिटन पुलिस निजी सुरक्षा अधिकारी और दो पूर्व सेवकों के साथ मौजूद हैं. इस मौके पर सेना के बैंड ड्यूक ऑफ़ एडिनबरा द्वारा चुने गए म्यूजिक बजा रहे हैं. इनमें यरूशलम और एल्गर का निमरोड जैसी धुनें शामिल हैं. चतुर्भज के आकार में चल रहे लैंड रोवर, जो पूरे आयोजन का केंद्र बिंदु है, को सेना के जवान सिर झुकाकर सलामी पेश कर रहे हैं. कोरोना वायरस प्रतिबंधों की वजह से अंतिम संस्कार में सिर्फ़ तीस लोग ही शामिल हो सकेंगे. बकिंघम पैलेस ने एक बयान में कहा है कि महारानी एलिज़ाबेथ को शोकाकुलों की अंतिम सूची तैयार करने में मुश्किल फैसला लेना पड़ा है. शुरुआत में 800 लोगों के शामिल होने की तैयारी की गई थी लेकिन अब सिर्फ़ तीस ही लोग अंतिम संस्कार में शामिल हो रहे हैं.More Related News