
प्रिंसेज़ लतीफ़ा: महीनों से ग़ायब दुबई की राजकुमारी की तस्वीर आई सामने
BBC
प्रिंसेज़ लतीफ़ा की एक मित्र ने पुष्टि की है कि सोशल मीडिया पर पोस्ट की गईं तस्वीर में दिखने वाली महिला प्रिंसेज़ लतीफ़ा ही हैं.
इस सप्ताह दो इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की गई तस्वीरों में कथित तौर पर दुबई के शाह की बेटी प्रिंसेज़ लतीफ़ा को देखा गया है. बीते कई महीनों से प्रिंसेज़ लतीफ़ा को न तो देखा गया है और न ही उनके बारे में कोई जानकरी मिली है. इस साल फरवरी में बीबीसी पैनोरामा ने प्रिंसेज़ लतीफ़ा का एक वीडियो प्रसारित किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें बंधक बनाकर रखा गया है और उनकी जान को ख़तरा है. ये वीडियो उन्होंने छिपकर बनाया था. इस सप्ताह सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीर की सत्यता की बीबीसी पुष्टि नहीं करता और इस बारे में बीबीसी को और जानकारी भी नहीं मिली है. लेकिन प्रिंसेज़ लतीफ़ा की एक मित्र ने पुष्टि की है कि तस्वीर में दिखने वाली महिला प्रिंसेज़ लतीफ़ा ही हैं. बीबीसी मानता है कि प्रिंसेज़ लतीफ़ा की इस तस्वीर का सामने आना आकस्मिक या दुर्घटनावश नहीं हुआ है बल्कि इसका नाता अज्ञात घटनाओं से है.More Related News