प्राण की कहानी:4 साल फिल्में करने के बाद भी होटल में करना पड़ा काम
The Quint
Pran Special: प्राण ने जंजीर, उपकार और धर्म जैसी जानी-मानी फिल्मों में काम किया. वो हीरो से ज्यादा पैसे लिया करते थे. Remembering one of Bollywood’s greatest villain Pran, who acted in films like Zanjeer, Upkar and Dharma.
बॉलीवुड इंडस्ट्री के खतरनाक विलेन कहे जाने वाले प्राण भले ही अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी अदाकारी के चर्चे आज भी होते है. इंडस्ट्री में उन्हें आज भी उनकी एक्टिंग के बखूबी याद किया जाता है. फिल्मों में वे अपने किरदारों को एक अलग रूप दे देते थे. उन्होंने 1940 से 1990 के दशक तक दर्शकों को अपनी दमदार एक्टिंग कायल बना दिया था. इसलिए कहा जाता है कि वो हीरो से ज्यादा फीस चार्ज करते थे.प्राण ने आखिर फिल्मों में कदम कैसे रखा इसके पीछे भी मजेदार किस्सा है. बात 1939 की है, लाहौर में एक पान की दुकान में कुछ लड़के अक्सर रात को पान खाने आया करते थे. इन्हीं में से एक प्राण भी थे. उन दिनों वे एक फोटोग्राफर के असिस्टेंट हुआ करते थे. इसी दौरान एक रात उनकी किस्मत ऐसी पलटी कि वे पूरी इंडस्ट्री पर छा गए. बता दें कि फरवरी, 1920 को जन्में प्राण का पूरा नाम प्राण कृष्ण सिंकद है. उन्होंने जुलाई 2013 को दुनिया का अलविदा कहा था.पान चबाने का अलग स्टाइलएक रात प्राण पान की दुकान के पास बैठकर बड़े ही स्टाइल से सिगरेट पी रहे थे और पान खा रहे थे. उनकी नशीली आंखें और स्टाइल देखकर पास में खड़े एक आदमी ने उनका नाम पूछा तो उन्होंने ध्यान नहीं दिया. उस आदमी ने फिर पूछा, इस बार प्राण ने गुस्से में कहा, “आपको मेरे नाम से क्या करना है?” फिर आदमी ने बताया, “मैं वली मोहम्मद हूं, मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर दलसुख एम पंचोली का राइटर. मैं एक फिल्म की कहानी लिख रहा हूं, जिसका नाम यमला जट है. उसका किरदार तुम्हारी तरह ही बात करता है, पान चबाता है, क्या तुम ये रोल करोगे?”जब एक शख्स ने लगाई थी फटकारहालांकि, प्राण ने उस आदमी की बातों पर ध्यान नहीं दिया और मना कर दिया. मोहम्मद वली ने उन्हें अगले दिन स्टूडियो आने के लिए कहा. सुबह हुई तो प्राण ने सोचा, रात को वो आदमी पान की दुकान पर लोगों के सामने अपना इम्प्रेशन जमाने की कोशिश कर रहा होगा, कौन जाए स्टूडियो. और वे स्टूडियो नहीं गए. कई दिनों बाद जब प्राण एक दिन फिल्म देखने गए तो वहां फिर उनकी मुलाकात वली मोहम्मद से हुई. प्राण को देखते ही वो भड़क गए और डांटने लगे. इसके बाद प्राण ने कहा कि वे स्टूडियो आने के लिए तैयार है. प्राण की बात सुनकर वली ने कहा, “मुझे अपना पता दो, मैं साथ लेकर चलूंगा तुम्हें, क्योंकि मुझे तुम पर भरोसा नहीं है.”4 साल में ...More Related News