![प्राइवेट अस्पताल अपने कोटे का 50% से भी कम ले रहे टीका, बिहार-झारखंड सबसे पीछे, ये राज्य आगे](https://c.ndtvimg.com/2021-07/hqjlhp6o_yamaha-begins-vaccination-drive-for-employees-at-surajpur-and-kancheepuram-plants_625x300_31_July_21.jpg)
प्राइवेट अस्पताल अपने कोटे का 50% से भी कम ले रहे टीका, बिहार-झारखंड सबसे पीछे, ये राज्य आगे
NDTV India
इस संबंध में राज्यों को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव की तरफ से कम टीके खरीदने को लेकर चिट्ठी भी लिखी गई है. जो प्राइवेट सेक्टर के 25% कोटा का बचा टीका बच रहा है, उसका इस्तेमाल सरकार सरकारी वैक्सिनेशन सेंटर पर कर रही है.
कोविड टीकाकरण में देशभर के प्राइवेट अस्पतालों का रवैया उदासीन बना हुआ है. किसी भी राज्य के निजी अस्पताल अपने 25% के कोटे का पूरा टीका नहीं ले रहे हैं. राष्ट्रीय स्तर पर 25% कोटे का महज़ 12% टीका ही प्राइवेट अस्पताल ले पा रहे हैं. अलग-अलग राज्यों के आंकड़ों से पता चलता है कि निजी अस्पताल 10-23% टीका ही ले रहे हैं, जबकि निजी अस्पतालों के लिए 25% का कोटा तय किया गया था.More Related News