प्राइवेट अस्पतालों के लिए Corona Vaccine Price तय, स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को भेजा पत्र
Zee News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ऐलान किया था कि अब प्राइवेट अस्पताल वैक्सीन उत्पादकों से सीधे टीके खरीद सकेंगे. आज सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों के लिए कोरोना वैक्सीन का रेट (Corona Vaccine Price) तय कर दिए हैं.
नई दिल्ली: प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन का रेट (Corona Vaccine Price) फिक्स कर दिया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को इस बाबत जानकारी दे दी है. को-विन पोर्टल पर भी कोरोना वैक्सीन रेट अपेड किया जाएगा. कोविशील्ड का प्राइवेट अस्पतालों में 780 रुपए (Covishield Vaccine Price) फिक्स रहेगा. कोवैक्सिन का निजी अस्पतालों में रेट (Covaxin Vaccine Price) 1410 और स्पूतनिक V के लिए 1145 रुपये का रेट (Sputnik V Vaccine Price) तय किया गया है. राज्यों से तय रेट का अमल कराने को कहा गया है.More Related News