![प्रसिद्ध न्यूरोलॉजिस्ट पद्मश्री डॉ. अशोक पनगड़िया का निधन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया शोक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/12/288813ecfb9576db2c2039cdfbae17fc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
प्रसिद्ध न्यूरोलॉजिस्ट पद्मश्री डॉ. अशोक पनगड़िया का निधन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया शोक
ABP News
प्रतिष्ठित न्यूरोलॉजिस्ट और पद्मश्री से सम्मानित डॉ. अशोक पनगड़िया का 71 साल की उम्र में निधन हो गया है. अशोक पनगड़िया कोरोना वायरस संक्रमण और संक्रमण के बाद की जटिलताओं से पीड़ित थे.प्रतिष्ठित न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. अशोक पनगड़िया का निधन
जयपुर: प्रतिष्ठित न्यूरोलॉजिस्ट और पद्मश्री से सम्मानित डॉ. अशोक पनगड़िया का शुक्रवार को निधन हो गया. 71 वर्षीय डॉक्टर कोरोना वायरस संक्रमण और संक्रमण के बाद की जटिलताओं से पीड़ित थे. पनगड़िया के निधन पर शोक जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र में उनके अग्रणी कार्य से चिकित्सकों एवं अनुसंधानकर्ताओं की पीढ़ियों को लाभ मिलेगा. मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘डॉ अशोक पनगड़िया ने एक बेहतरीन न्यूरोलॉजिस्ट के रूप में अपनी पहचान बनायी. चिकित्सा क्षेत्र में उनके अग्रणी कार्य से चिकित्सकों एवं अनुसंधानकर्ताओं की पीढ़ियों को लाभ मिलेगा. उनके निधन से दुखी हूं. उनके परिजनों एवं मित्रों के प्रति संवेदना. ऊं शांति.’’More Related News