प्रसिद्ध कृष्णा ने कोरोना को दी मात, सोमवार को जुड़ेंगे टीम इंडिया के साथ
ABP News
प्रसिद्ध कृष्णा फिलहाल बेंगलुरु में अपने घर में हैं, जहां से कल वह मुंबई पहुंचेंगे और यहां टीम के साथ अनिवार्य सात दिनों तक क्वारंटीन में रहेंगे. इसके बाद वह दो जून को टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे.
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा ने कोरोना वायरस को मात दे दी है. अब वह सोमवार को मुंबई में टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे. कृष्णा इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं. कृष्णा को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम इंडिया में स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में चुना गया है. प्रसिद्ध कृष्णा फिलहाल बेंगलुरु में अपने घर में हैं, जहां से कल वह मुंबई पहुंचेंगे और यहां टीम के साथ अनिवार्य सात दिनों तक क्वारंटीन में रहेंगे. इसके बाद वह दो जून को टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे.More Related News