प्रशांत वैंदम: प्यार की तलाश में जाना था स्विट्ज़रलैंड लेकिन कैसे पहुंचे पाकिस्तान की जेल?
BBC
पाकिस्तान की विभिन्न जेलों में चार साल बिताने के बाद 31 वर्षीय प्रशांत वैंदम को पाकिस्तान ने भारत भेज दिया.
हैदराबाद के सॉफ़्टवेयर इंजीनियर प्रशांत वैंदम का दावा है कि वो अपने प्यार की खोज में निकले तो स्विट्ज़रलैंड के लिए थे, लेकिन पहुँच गए पाकिस्तान की जेल में. पाकिस्तान की विभिन्न जेलों में चार साल बिताने के बाद 31 वर्षीय प्रशांत वैंदम को सोमवार को पाकिस्तान ने भारत वापस भेज दिया. पाकिस्तान में अवैध रूप से घुसने पर उन्हें गिरफ़्तार किया गया था और उन पर जासूसी का आरोप लगाया गया था. जासूसी का आरोप साबित नहीं हो सका और क़रीब चार साल बाद उन्हें पाकिस्तानी सरकार ने छोड़ने का फ़ैसला किया. यह भी पढ़ें: हामिद मीर: पाकिस्तान की सेना ने आलोचना करने वाले एंकर पर लगवाई पाबंदी? पाकिस्तानी सलवार कमीज़ और सिर पर टोपी पहने प्रशांत वैंदम को सोमवार को अटारी-वाघा सरहद पर भारतीय अधिकारियों की मौजूदगी में पाकिस्तान रेंजर्स ने बीएसएफ़ को सौंप दिया.More Related News