
प्रशांत किशोर बनकर पंजाब कैप्टन के खिलाफ नेताओं को भड़का रहा है कोई शख्स, पुलिस ने दर्ज किया मामला
ABP News
पंजाब में राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर का नाम इस्तेमाल कर कांग्रेस नेताओं को कोई शख्स मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ भड़का रहा है. पुलिस ने केस दर्ज करके नकली पीके की तलाश शुरू कर दी है.
लुधियाना: पंजाब के लुधियाना में नकली प्रशांत किशोर ने कांग्रेसी नेताओं की नाक में दम कर रखा है. ये शख्स प्रशांत किशोर की आवाज निकालकर कांग्रेसी नेताओं को फोन कर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ गलत बयान बाजी कर रहा है. साथ ही विधानसभा चुनाव में टिकट दिलाने का लालच देकर नेताओं से पैसों की मांग की जा रही है. अब लुधियाना पुलिस ने इस गिरोह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, पीके की आवाज में कांग्रेसी नेताओं को कांग्रेस हाई कमान से 2022 विधानसभा की टिकट दिलाने का दावा कर रहा है. पार्टी में ऊंचा औहदा दिलाने का लालच देकर कैप्टन के खिलाफ बयानबाजी करता है. अब लुधियाना पुलिस की डिवीजन नंबर-6 में अज्ञात लोगों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज करके नकली पीके की तलाश शुरू कर दी गई है.More Related News