
प्रशांत किशोरः चुनाव जिताने वाले शख़्स 'जिनकी मुट्ठी में रहते हैं नेता'
BBC
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने नरेंद्र मोदी की भी मदद की है और ममता बनर्जी की भी, लेकिन वे मानते हैं कि राजनीति उनका मज़बूत पक्ष नहीं.
प्रशांत किशोर कोई साधारण राजनीतिक रणनीतिकार नहीं हैं. प्रशांत किशोर ख़ुद ये कहते हैं कि वो न टीवी पर समाचार देखते हैं और न ही अख़बार पढ़ते हैं. वो न ईमेल लिखते हैं और न ही नोट्स लेते हैं. बीते एक दशक से उन्होंने लैपटॉप तक का इस्तेमाल नहीं किया है. उन्होंने मुझे बताया कि वो सिर्फ़ एक ही गैजेट का इस्तेमाल करते हैं और ये उनका फ़ोन है. प्रशांत किशोर के ट्विटर पर पाँच लाख के क़रीब फॉलोवर हैं और वहाँ उन्होंने बीते तीन सालों में सिर्फ़ 86 ट्वीट किए हैं. वो कहते हैं, ''मेरा पेशे और जीवन के बीच संतुलन के सिद्धांत में कोई यक़ीन नहीं है और अपने काम के बाहर मेरी कोई ज़िंदगी नहीं है.''More Related News