
प्रयागराज: SSP ऑफिस में जनसुनवाई के बीच रेप पीड़िता की मां ने खाया जहर, पुलिस की कार्रवाई से थी परेशान
AajTak
प्रयागराज में एसएसपी ऑफिस में जनसुनवाई के दौरान रेप पीड़िता की मां ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. महिला का कहना है कि आरोपी के परिजनों ने उसके पति और दामाद के खिलाफ थाने में छेड़खानी का झूठा मुकदमा दर्ज कराया है. जिसकी वजह से पुलिस उन्हें बार-बार परेशान कर रही है.
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एसएसपी ऑफिस में जनसुनवाई के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक 50 साल की महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. महिला को स्वरूप रानी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर है. इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे महिला के परिजनों ने बताया कि उसकी बेटी के साथ रेप हुआ था. इसका मामला प्रयागराज के धूमनगंज थाने में दर्ज कराया था. घटना के कुछ दिन बीत जाने के बाद आरोपी के परिजनों ने भी महिला के दामाद और उसके पति पर छेड़खानी का आरोप लगाकर थाने में दर्ज करा दिया. अब पुलिस उन्हें परेशान कर रही है. इस मामले की शिकायत लेकर महिला एसएसपी ऑफिस पहुंची थी.
पीड़ित महिला की बेटी ने बताया कि उसकी बहन के साथ रेप हुआ था. पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर बाल सुधार गृह भेज दिया. अब आरोपी के परिजनों ने उसके पिता और जीजा के खिलाफ धूमनगंज थाने में छेड़खानी का मुकदमा दर्ज करा दिया. इस घटना से परेशान उसकी थाने के चक्कर काट-काट कर थक गई. जब एसएसपी ऑफिस से इस मामले पर कोई आश्वासन नहीं मिला तो उसकी मां ने जहर खाकर खुदकुशी करने का प्रयास किया.
इस मामले पर प्रयागराज एसएसपी अजय कुमार के मुताबिक पूरे मामले की जांच की जा रही है. सीओ सिविल लाइन इस मामले की तहकीकात कर रहे हैं. सच्चाई सामने आने के बाद जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया. लाडो लक्ष्मी योजना के लिए ₹5000 करोड़ का प्रावधान किया गया है, जिसमें महिलाओं को प्रतिमाह ₹2100 की आर्थिक सहायता दी जाएगी. विश्व बैंक की मदद से हरियाणा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मिशन स्थापित करने का प्रस्ताव भी रखा गया.

ऑपरेशन के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (DG ISPR) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने खुलासा किया था कि विद्रोही अफगानिस्तान में बैठे उनके आकाओं के साथ संपर्क में थे. उन्होंने कहा, 'हमारे पास पुख्ता खुफिया जानकारी है कि इन हमलों की साजिश सीमा पार अफगानिस्तान से रची जा रही है.'

उत्तराखंड में चार धाम यात्रा शुरू होने से पहले राजनीति गरमाई. बीजेपी विधायक आशा नौटियाल ने केदारनाथ धाम में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की. उन्होंने कहा कि कुछ गैर हिंदू केदारनाथ धाम को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यदि कोई समस्या है तो डीएम और एसएसपी से संपर्क करें.

AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इस बिल के बहाने केंद्र सरकार में अहम सहयोगी नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को चेतावनी दी है कि अगर उन लोगों ने वक्फ बिल का समर्थन किया तो जब तक दुनिया है, तब तक भारत के मुसलमान ये बात याद रखेंगे. उधर, JPC के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने कह दिया है कि ये सिर्फ राजनीतिक विरोध है. अभी बिल आया भी नहीं है, लेकिन विपक्ष ने विरोध शुरू कर दिया है.

दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में सीवर की सफाई के दौरान दम घुटने से एक मजदूर की मौत हो गई वहीं दो अन्य की हालत गंभीर है. मृतक की पहचान पंथ लाल चंद्र (43) के रूप में हुई है, जबकि घायल मजदूरों के नाम रामकिशन चंद्र (35) और शिव दास (25) बताए जा रहे हैं. रविवार शाम करीब 5:45 बजे तीनों मजदूर दिल्ली जल बोर्ड के सीवर की सफाई कर रहे थे.