प्रयागराज: सब्जी मंडी में खुलेआम उड़ी कोविड नियमों की धज्जियां, उमड़ी लोगों की भीड़, देखें तस्वीरें
ABP News
प्रयागराज की सब्जी मंडी में लोग कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखे. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तो छोड़िये, कई लोगों ने यहां मास्क भी नहीं लगाया हुआ था.
प्रयागराज. यूपी में कोरोना के मामलों में अब कमी देखी जा रही है, लेकिन कोरोना वायरस का खतरा कम नहीं हुआ है. इसलिए प्रशासन की तरफ से लोगों से लगातार कोविड नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है. लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा जा रहा है. हालांकि, कई लोग कोरोना के प्रति बेपरवाह नजर आ रहे हैं. ऐसा लग रहा कि प्रशासन की अपील का उन पर कोई असर नहीं हो रहा है. दरअसल, प्रयागराज की सब्जी मंडी से हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. सब्जी मंडी में लोग कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए. यहां सब्जी आए कई लोगों ने मास्क नहीं लगा रखा था. कई ने मास्क लगाया भी था तो वो सही ढंग से नहीं लगा हुआ था. सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का भी यहां पर ध्यान नहीं रखा गया. लोगों की इस तरह की लापरवाही से कोरोना संक्रमण तेजी से फैल सकता है.More Related News