प्रयागराज में स्कूल खुलने पर खास गीत के जरिए किया गया स्टूडेंट्स का स्वागत, पहले दिन बच्चों की संख्या कम
ABP News
School Reopen in UP: प्रयागराज में आज कोविड प्रोटोकॉल के साथ बच्चों को स्कूलों में एंट्री दी गई और क्लास रूम में उनकी पढ़ाई की जा रही है. स्कूलों में आज स्टूडेंट्स में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला.
School Reopen in Prayagraj: यूपी में नौवीं और उससे ऊपर की क्लास के बच्चों के स्कूल आज एक बार फिर से खुल गए हैं. यह स्कूल तकरीबन पांच महीने के बाद खुले हैं. संगम नगरी प्रयागराज में आज पहले दिन कोविड प्रोटोकॉल के साथ बच्चों को स्कूलों में एंट्री दी गई और क्लास रूम में उनकी पढ़ाई की जा रही है. स्कूल आने को लेकर तमाम स्टूडेंट्स खासे उत्साह में नजर आए. हालांकि बड़ी संख्या में अभिभावकों और स्टूडेंट्स के मन में अब भी हिचक है और यही वजह है कि आज पहले दिन स्कूलों और क्लास रूम में कम बच्चे ही नजर आए. प्रयागराज के राजापुर इलाके में विद्या भारती द्वारा संचालित रानी रेवती देवी स्कूल में गेट पर ही सैनिटाइजर और थर्मल स्क्रीनिंग के इंतजाम किए गए हैं. यहां दो गज की दूरी के साथ ही बच्चों को एंट्री दी जा रही है. सभी के लिए मास्क जरूरी कर दिया गया है. स्कूल के टीचर मनोज गुप्ता ने बताया कि विद्यालय अभी दो पालियों में चलेगा. असेंबली और क्लास रूम के बाहर लंच नहीं होगा.More Related News