
प्रयागराज: बेटी से छेड़खानी का विरोध करने पर पिता की हत्या, तीन लोग गिरफ्तार
ABP News
यह सनसनीखेज वारदात प्रयागराज शहर से तकरीबन 50 किलोमीटर दूर मेजा थाना क्षेत्र के मैदनिया इलाके की है. पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में आज बेटी के साथ हुई छेड़खानी का विरोध करने पर एक अधेड़ शख्स की हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है. नामजद किए गए 8 लोगों में से तीन को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. हालांकि हत्या का केस दर्ज करने के बावजूद पुलिस पूरे मामले को संदिग्ध मान रही है. अफसरों का कहना है इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही मौत की असली वजह का पता चल सकेगा. यह सनसनीखेज वारदात प्रयागराज शहर से तकरीबन 50 किलोमीटर दूर मेजा थाना क्षेत्र के मैदनिया इलाके की है. यहां रहने वाली एक नाबालिग युवती आज सुबह जब आम के बाग गई थी तो वही उसके साथ गांव के तीन लड़कों ने छेड़खानी की. उस पर कमेंट किया गया और हाथ पकड़ने की भी कोशिश की गई. युवती ने घर पहुंच कर यह बात अपने परिवार वालों को बताई. इस पर युवती के पिता और भाई एक आरोपी के घर पहुंचे और वहां उनसे शिकायत की. इसी दौरान दोनों पक्षों में विवाद हो गया. कहासुनी के बाद मामला हाथापाई तक पहुंच गया था.More Related News