प्रयागराज पुलिस की अनूठी पहल, वीडियो कॉलिंग कर सीधे आला अफसर से कर सकेंगे शिकायत
ABP News
प्रयागराज पुलिस ने एक बेहद सराहनीय पहल की है. इसके तहत एक नंबर जारी किया गया है. इस पर कोई भी शख्स सीधे पुलिस के आला अधिकारी से वीडियो कॉल कर अपनी समस्या बता सकेंगे.
Complain on Video Call service in Prayagraj: कोरोना काल में भीड़ से बचने या फ़िर बीमारी की वजह से अपनी समस्याओं और शिकायतों को अधिकारियों तक न पहुंचा सकने वाले फरियादियों की मदद के लिए प्रयागराज पुलिस ने एक अनूठी पहल की है. इसके तहत जिले के पुलिस कप्तान की ज़िम्मेदारी निभा रहे डीआईजी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने एक ऐसा मोबाइल नंबर जारी किया है, जिस पर फरियादी वीडियो कॉल कर उनसे या जिले के किसी दूसरे बड़े अधिकारी से सीधे रूबरू होकर अपनी परेशानी बता सकते है. डीआईजी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी द्वारा शुरू की गई इस सेवा का पहले ही दिन ज़बरदस्त रिस्पांस देखने को मिला है, जहां तय किये गए दो घंटे में सौ के करीब लोगों ने वीडियो काल कर अपनी समस्या बताकर इंसाफ की गुहार लगाई है. अफसरों का कहना है कि यह प्रयोग अगर कारगर साबित होता है तो इसे नीचे के स्तर पर भी लागू किया जा सकता है. इस वजह से शुरू हुई ये सुविधाMore Related News