
प्रयागराज: नाइट कर्फ्यू में शादी के दौरान तमंचे पर डिस्को, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मिर्जापुर गई पुलिस
ABP News
प्रयागराज के उरनाह गांव में कानून व्यवस्था की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. यहां आई बारात में एक युवक तमंचे के साथ बार-बालाओं के साथ नाचता रहा.
प्रयागराज. यूपी में कोरोना संक्रमण के चलते नाइट कर्फ्यू अभी भी लागू है. शादी समारोह में भी कुछ ही लोगों के शामिल होने की इजाजत है. कोरोना कर्फ्यू के बीच यमुनापार इलाके में कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाने का मामला सामने आया है. यहां एक बारात में बार-बालाओं के साथ तमंचे पर डिस्को होता रहा. शादी के जश्न में परिवार के बड़े बुजुर्गों के सामने बार-बालाओं के साथ एक युवक ने हाथों में अवैध तमंचा लेकर जमकर अश्लील डांस किया. नाइट कर्फ्यू के बावजूद युवक ने न केवल कोरोना गाइडलाइन का जमकर माखौल उड़ाया. बल्कि अवैध तमंचे को लहराते हुए अश्लील डांस कर कानून व्यवस्था को भी चुनौती दे डाली. युवक के तमंचे पर डिस्को का वीडियो भी सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है.More Related News