![प्रयागराज: डॉक्टरों पर लगा ऑपरेशन थिएटर में युवती से गैंगरेप का आरोप, अभी तक दर्ज नहीं हुई है FIR](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/03/b8fad22a73a7e61e1f5f673d0d82a7a7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
प्रयागराज: डॉक्टरों पर लगा ऑपरेशन थिएटर में युवती से गैंगरेप का आरोप, अभी तक दर्ज नहीं हुई है FIR
ABP News
यूपी के प्रयागराज में बड़े सरकारी अस्पताल के डॉक्टर्स पर युवती के साथ गैंगरेप किए जाने का सनसनीखेज आरोप लगा है. आरोप है कि युवती के साथ अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में उस वक्त गैंगरेप किया गया, जब उसका ऑपरेशन हो रहा था.
प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में मेडिकल कॉलेज के जरिए संचालित बड़े सरकारी अस्पताल के डॉक्टर्स पर आंत का ऑपरेशन कराने आई एक युवती के साथ गैंगरेप किए जाने का सनसनीखेज आरोप लगा है. आरोप है कि युवती के साथ अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में उस वक्त गैंगरेप किया गया, जब उसका ऑपरेशन हो रहा था. कथित पीड़िता फिलहाल वेंटिलेटर पर है. वो बोल सकने और बयान दे सकने की हालत में नहीं है. पीड़िता की तरफ से लिखी गई दो लाइनों और उसके सिर हिलाने के वीडियो के आधार पर परिवार के लोग इस तरह का गंभीर आरोप लगा रहे हैं. दूसरी तरफ मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने इस आरोप को पूरी तरह गलत और झूठा करार दिया है. हालांकि, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने पांच सीनियर डॉक्टर्स की एक कमेटी गठित कर उसे जांच जरूर सौंप दी है. मामले को फिलहाल संदिग्ध मान रही है पुलिस प्रयागराज पुलिस भी मामले को फिलहाल संदिग्ध मान रही है. लिखित शिकायत नहीं होने की वजह से इस मामले में अभी एफआईआर भी दर्ज नहीं की गई है. कथित पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट और मेडिकल कॉलेज की जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पीड़िता के वेंटिलेटर पर होने और कोई बयान ना दे सकने की वजह से मामले में खींचतान मची हुई है. परिवार के लोगों का दावा है कि कथित पीड़िता इशारों में अपने साथ मनमानी किए जाने की शिकायत कर रही है, जबकि मेडिकल कॉलेज प्रशासन का दावा है कि रेप का सवाल पूछे जाने पर वो अपनी गर्दन ना में हिला रही है. इस मामले में कथित पीड़िता के परिवार वालों की तरफ से सोशल मीडिया पर जारी किए गए वीडियो चर्चा का सबब बने हुए हैं. चार सर्जन में दो महिलाएं थींगौरतलब है कि, मिर्ज़ापुर की 21 साल की एक युवती को आंत में दिक्कत होने की वजह से प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की तरफ से संचालित स्वरूपरानी नेहरू हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. हालत गंभीर होने पर 31 मई को रात 11 बजे ट्रामा सेंटर की बिल्डिंग की पहली मंज़िल की ओटी में उसका ऑपरेशन किया गया. मेडिकल कॉलेज प्रशासन का दावा है कि ऑपरेशन में डॉक्टर्स और पैरा मेडिकल स्टाफ के कुल आठ सदस्य थे. इनमे पांच महिलाएं थीं. एनेस्थीसिया देने वाली दोनों डॉक्टर खुद महिलाएं थीं. चार सर्जन में दो महिलाएं थीं, जबकि एक नर्स भी थी. दो जून की रात को ऑपरेशन के बाद वेंटिलेटर पर रखी गई युवती के रिश्ते के भाई ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो जारी कर ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर्स पर गैंगरेप करने का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी. उसने दावा किया कि पीड़िता ने इशारे में ये बात परिवार वालों को बताई. परिवार ने मोबाइल पर वीडियो बनाते हुए पीड़िता से चार-पांच लाइन भी लिखवाईं हैं, जिसमें उसने डाक्टरों पर गंदे होने का आरोप लगाया है.More Related News