प्रयागराज: जावेद के घर चला बुलडोजर, JNU में पढ़ने वाली बेटी के समर्थन आज प्रदर्शन
AajTak
रविवार को प्रयागराज में हिंसा के मास्टर माइंड बताए जा रहे जावेद मोहम्मद के घर पर बुलडोजर चला. जावेद छात्र कार्यकर्ता आफ़रीन फ़ातिमा के पिता हैं. जी जेएनयू में पढ़ाई करती हैं.
पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद देश के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हुए. उत्तर प्रदेश में कई जगह प्रदर्शन के दौरान हिंसा हुई. इसके बाद योगी सरकार एक्शन मूड में है. पुलिस विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा फैलाने वालों को चिन्हित करके कार्रवाई कर रही है. रविवार को प्रयागराज में हिंसा के मास्टरमाइंड बताए जा रहे जावेद मोहम्मद के घर पर बुलडोजर चला.
भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच जावेद का घर बुलडोजर से गिरा दिया गया. जावेद छात्र कार्यकर्ता आफरीन फातिमा के पिता हैं. आफरीन जेएनयू में पढ़ाई करती हैं. योगी सरकार की बुलडोजर नीति के खिलाफ और फातिमा के समर्थन में आज जेएनयू में प्रदर्शन होगा.
जेएनयू छात्र संघ करेगा प्रदर्शन ये प्रदर्शन जेएनयू छात्र संघ की ओर से किया जाएगा. साबरमती ढाबा पर शाम 6:00 बजे प्रदर्शन होगा. आफरीन ने एंटी CAA प्रोटेस्ट में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था. आफरीन हिजाब बैन के दौरान भी काफी मुखर रही. जेएनयू छात्रा ने हिजाब बैन के दौरान साउथ इंडिया में कई शहरों का दौरा किया था और प्रोटेस्ट में हिस्सा लिया था. दिल्ली दंगों में साजिश का आरोप आसिफ इकबाल तनहा भी आफरीन के समर्थन में आ गया है.
आफरीन के समर्थन में शशि थरूर आफरीन के समर्थन में शशि थरूर ने ट्वीट किया है. थरूर ने ट्वीट में लिखा, जेएनयू से आ रही इस खबर को लेकर हैरान हूं कि छात्रा के परिवार का घर गिरा दिया गया है. कानून की नियत प्रक्रिया के तहत कार्रवाई लोकतंत्र में मौलिक अधिकार है. घर गिराने की कार्रवाई किस कानून के तहत और किस प्रक्रिया का पालन करते हुए की गई है? क्या यूपी ने खुद को भारत के संविधान से छूट दे दी है?
पिता कहां हैं मुझे मालूम नहीं आफरीन फातिमा ने कहा कि वह अपने पिता, मां और बहन की सुरक्षा के लिए बेहद चिंतित हैं. फातिमा ने कहा कि उसे अपने परिवार के सदस्यों के बारे में कोई जानकरी नहीं है कि वे कहां हैं. फातिमा ने दावा किया कि आधी रात को महिलाओं और छोटे बच्चों को जबरदस्ती घरों से निकाला जा रहा था.प्रयागराज हिंसा में 95 के खिलाफ नामजद मुकदमा प्रयागराज हिंसा में पुलिस ने 95 लोगों के खिलाफ नामजद और पांच हजार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. एसएसपी ने बताया कि मोहम्मद जावेद की एक बेटी फातिमा जेएनयू में पढ़ती है, जो जावेद को राय देने का काम करती है. अगर वह भी इस मामले में दोषी पाई गई तो दिल्ली पुलिस से संपर्क कर अपनी टीमें वहां भेजकर उसे हिरासत में लिया जाएगा.
Maharashtra Assembly Election Result 2024: महायुति एक बार फिर राज्य की सत्ता में वापसी कर रही है. जनता ने महायुति के तीनों दलों बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) पर भरोसा जताया. यही कारण है कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना, शरद पवार की एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन एमवीए 60 सीट भी नहीं पाती नजर आ रही है.
IND vs AUS Perth Test Day 2 Highlights: पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन (23 नवंबर) भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में शानदार खेल दिखाया. दिन का जब खेल खत्म हुआ तो केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल जमे हुए थे. पहली पारी में भारतीय टीम 150 रनों पर आउट हुई थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 104 रन बनाए थे.