
प्रयागराज: गंगा और यमुना का जलस्तर बढ़ने से लोगों में दहशत, प्रशासन का अलर्ट
ABP News
प्रयागराज में गंगा और यमुना नदी के जलस्तर में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. निचले इलाकों में रह रहे लोग अब सुरक्षित स्थानों की तरफ पलायन कर रहे हैं.
Ganga and Yamuna Water Level increasing: गंगा और यमुना नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. दोनों नदियों का जलस्तर बढ़ने का असर संगम नगरी प्रयागराज में भी देखा जा रहा है. प्रयागराज के निचले इलाकों में पानी भर गया है. पानी भरने के कारण लोगों में दहशत का माहौल है. निचले इलाकों में रह रहे लोग सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं. वहीं प्रशासन की ओर से लोगों को अलर्ट जारी किया गया है. लोगों से सुरक्षित स्थानों की तरफ जाने की अपील की जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि गंगा और यमुना नदी का पानी तेजी से बढ़ रहा है. अचानक जलस्तर में वृद्धि से लोगों डरे हुए हैं. लिहाजा, मजबूरन नदी किनारे रहने वाले लोग अपना सामान लेकर सुरक्षित जगहों की तरफ जा रहे हैं.More Related News