प्रयागराज के थाने में आत्मसमर्पण करने वाले संदिग्ध आतंकी हुमेदुर रहमान को लाया गया दिल्ली
ABP News
हुमेदुर रहमान को अंडरवर्ल्ड और आईएसआई के बीच की कड़ी बताया जा रहा है. अब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम उसे अपने साथ दिल्ली ले आई है. हुमेदुर रहमान को 29 सितंबर तक पुलिस हिरासत में सौंपा गया है.
प्रयागराज के करेली थाने में आत्मसमर्पण करने वाले संदिग्ध आतंकी हुमेदुर रहमान को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल दिल्ली ले आयी है. पुलिस हिरासत के दौरान हुमेदुर रहमान से पूछताछ की जाएगी ताकि अंडरवर्ल्ड और आईएसआई के बीच सम्बन्धों को लेकर अधिक से अधिक जानकारी हासिल की जा सके. हुमेदुर रहमान को अंडरवर्ल्ड और आईएसआई के बीच की कड़ी बताया जा रहा है.
पुलिस का दावा है कि हुमेदुर रहमान ने ही ओसामा और जीशान को ट्रैनिंग के लिए पाकिस्तान भिजवाया था. हुमेदुर रहमान गिरफ्तार हो चुके संदिग्ध आतंकी ओसामा का चाचा भी है. हुमेदुर रहमान को इस आतंकी मॉड्यूल का कर्ताधर्ता बताया जा रहा है.