![प्रभास ने कमाई के मामले में सलमान, शाहरुख और अक्षय को पछाड़ा, एक फिल्म के ले रहे हैं 100 करोड़](https://c.ndtvimg.com/2020-09/jbljppg8_prabhas-_625x300_08_September_20.jpg)
प्रभास ने कमाई के मामले में सलमान, शाहरुख और अक्षय को पछाड़ा, एक फिल्म के ले रहे हैं 100 करोड़
NDTV India
अब सूत्र बता रहे हैं कि प्रभास (Prabhas) सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर बन गए हैं. उन्होंने बताया, प्रभास एकमात्र भारतीय अभिनेता हैं, जो आज इस तरह के पारिश्रमिक की कमान संभालने की स्थिति में हैं...
प्रभास (Prabhas) 'बाहुबली' की रिलीज के बाद से ही भारतीय सिनेमा में अपनी भव्यता के कारण खूब चर्चा बटोर रहे हैं. उसके बाद, उन्होंने कई भाषाओं में केवल पैन भारतीय फिल्मों पर काम किया है. सिर्फ यही नहीं, उनकी लोकप्रियता और स्टारडम इस स्तर पर पहुंच गई है कि इसने उन्हें एकमात्र ऐसा अभिनेता बना दिया है जो उत्तर और दक्षिण में एक जैसी ओपनिंग दे सकते हैं. प्रभास (Prabhas Charging Rs 100 Crore For a Movie) की आखिरी पैन इंडियन फिल्म 'साहो' ने हिंदी बाजारों में बड़ी शुरुआत की थी. अब तो खबर आ रही है कि वह एक फिल्म के 100 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं, और इस तरह वह कमाई के मामले में शाहरुख खान, सलमान खान और अक्षय कुमार को पीछे छोड़ चुके हैं.More Related News