![प्रभास के फैन्स का इंतजार हुआ खत्म, 14 जनवरी को रिलीज होगी 'राधेश्याम'](https://c.ndtvimg.com/2021-07/i1blq8h_prabhas_625x300_30_July_21.jpg)
प्रभास के फैन्स का इंतजार हुआ खत्म, 14 जनवरी को रिलीज होगी 'राधेश्याम'
NDTV India
सुपरस्टार एक्टर प्रभास की अगली फिल्म राधेश्याम जिसकी की रिलीज डेट का फैन्स कबसे इंतजार कर रहेथे थे. आखिरकार अब वो इंतजार खत्म हो गया है. प्रभास ने एक पोस्ट शेयर कर फिल्म की रिलीजी डेट जाहिर की है.
आखिरकार वो दिन आ ही गया जब काफी लोगों की दुआएं काबुल हो गयी है क्योंकि राधेश्याम की रिलीज डेट अब सामने आ गई है. प्रशंसकों ने काफी समय से बेसब्री से इंतजार किया है और फिल्म की टीम ने पोस्टर और अन्य झलक का खुलासा करके सभी के उत्साह को बनाये रखना सुनिश्चित किया है और अब आखिरकार बड़ी तारीख भी सामने आ गयी है.More Related News