
प्रधानी चुनाव जिताने के लिए 15 लाख की रिश्वत लेने का SDM हेम सिंह पर आरोप, प्रत्याशी ने ऑडियो किया लीक
ABP News
तत्कालीन सैफई एसडीएम हेम सिंह पर पंचायत चुनाव के दौरान प्रधानी का चुनाव जिताने के एवज में 15 लाख रुपए रिश्वत लेने का आरोप लगाया.
तत्कालीन सैफ़ई एसडीएम हेम सिंह पर प्रधानी चुनाव में जीत का सर्टिफिकेट देने के एवज में 15 लाख रुपये लेने का हारे हुए प्रत्याशी ने आरोप लगाया है. प्रत्याशी ने फोन पर एसडीएम से रुपए वापस देने का ऑडियो मीडिया को दिया. वहीं ऑडियो में एसडीएम प्रत्याशी से बैठकर मामला निपटाने की बात कहते नजर आ रहे हैं. पीड़ित ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री, डीएम, एडीएम से लगातार शिकायत कर रहा है. पीड़ित ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद से भी शिकायत की है. वहीं इस मामले पर एसडीएम भर्थना हेम कुमार सिंह ने अपना पक्ष रखने से साफ इंकार कर दिया और उक्त प्रकरण पर जांच करवाने की बात कहते नजर आ रहे है.More Related News