
प्रधानमंत्री मोदी ने लॉन्च की स्वैच्छिक ऑटोमोटिव वाहन स्क्रैपेज नीति, जानें इसके बारे में
NDTV India
देश के आर्थिक विकास में मोबिलिटी बहुत बड़ा किरदार निभाती है. आज के दौर में यातायात प्रदूषण मुक्त हो इसीलिए सरकार द्वारा यह कदम उठाया गया है. - मोदी
वाहन स्क्रैपेज पॉलिसी यानी वाहनों को नष्ट करने की नीति पर भारत सरकार लंबे समय से काम कर रही थी और आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस नीति को लागू करने की घोषणा कर दी है. नेशनल ऑटोमोबाइन स्क्रैपेज पॉलिसी लॉन्च करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह पॉलिसी नए भारत और ऑटो सैक्टर को नई पहचान देने वाली है. प्रधानमंत्री ने कहा कि, “पुराने उम्रदराज और प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को सड़कों से हटाने में यह पॉलिसी बहुत बड़ी भूमिका निभाएगी. देश के करीब हर नागरिक, हर उद्योग, हर क्षेत्र पर इससे परिवर्तन आएगा. देश के आर्थिक विकास में मोबिलिटी बहुत बड़ा किरदार निभाती है. आज के समय में यातायात प्रदूषण मुक्त हो इसीलिए सरकार द्वारा यह कदम उठाया गया है.”More Related News