![प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात में कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन](https://images.thequint.com/quint-hindi%2F2019-01%2Fd978c8cd-bcd3-4652-b82b-7ef7ef8048bc%2FNarendra_Modi20170422181800_l20190123131034_l.jpg?w=1200&auto=format%2Ccompress&ogImage=true)
प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात में कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन
The Quint
Prime minister Narendra modi, प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात को रेलवे और सांइस सिटी के मामले में दिए नए सौगात.Prime Minister Modi gave new gifts to Gujarat in terms of Railways and Science City.
प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात को कई नई सौगात दी हैं. विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री मोदी ने वडनगर रेलवे स्टेशन का वर्चुअली उद्धाटन किया, साथ ही गांधीनगर राजधानी वाया वाराणसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस और गांधीनगर राजधानी से वरेठा के बीच, दो नई ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई. इसके अलावा और भी कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि रेलवे का चौमुखा विस्तार देश के विकास में अहम भूमिका निभाएगा. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि नया गांधीनगर स्टेशन का विस्तार आधारभूत संरचना को और अधिक प्रबल बनाएगा. रेलवे स्टेशन का विस्तार रोजगार को बढ़ाने में भी सार्थक साबित होगा.रेलवे में बदलाव लाने की जरूरतपीएम ने कहा कि, भारत को 21 वीं सताब्दी में और मजबूत बनाने की जरूरत है. और रेलवे की बात करें तो यह देश के सभी राज्यों को एक साथ जोड़ने का काम करता है. जो भारत के सामूहिक विकास में अहम रोल अदा करता है इसलिए हमे रेलवे में नए अप्रोच के साथ बदलाव लाने की जरूरत है.प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि आने वाले समय में रेलवे को श्रीनगर से कन्याकुमारी तक जोड़ा जाएगा. रेलवे के साथ सांइस सिटी पर भी बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, विज्ञान की दुनिय में हमें काफी आगे जाना है. साइंस सिटी का यह प्रोजेक्ट काफी क्रिएटिव है.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News