
प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद इमरान खान की पहली रैली, आज पेशावर में लोगों को करेंगे संबोधित
ABP News
इमरान खान ने ट्वीट कर बताया कि बुधवार (13 अप्रैल) को मैं पेशावर में एक जलसा आयोजित करूंगा, एक विदेशी-प्रेरित शासन परिवर्तन के माध्यम से हटाए जाने के बाद यह मेरा पहला जलसा होगा.
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान आज (बुधवार) पेशावर में रैली करेंगे. पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन के बाद इमरान खान की ये पहली रैली होगी. इमरान खान ने ट्वीट कर बताया कि बुधवार (13 अप्रैल) को मैं पेशावर में एक जलसा आयोजित करूंगा, एक विदेशी-प्रेरित शासन परिवर्तन के माध्यम से हटाए जाने के बाद यह मेरा पहला जलसा होगा.
उन्होंने आगे लिखा कि मैं चाहता हूं कि हमारे सभी लोग आएं, क्योंकि पाकिस्तान एक स्वतंत्र, संप्रभु राज्य के रूप में बनाया गया था, न कि विदेशी शक्तियों की स्थिति कठपुतली के रूप में. इमरान खान ने अपने ट्वीट में ये भी कहा कि हम तत्काल चुनाव की मांग कर रहे हैं क्योंकि आगे बढ़ने का यही एकमात्र तरीका है- निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनावों के माध्यम से लोगों को निर्णय लेने दें कि वे किसे अपना प्रधानमंत्री चाहते हैं.