
प्रधानमंत्री ने ‘टीका उत्सव’ का आह्वान किया है पर राज्यों में टीका ही उपलब्ध नहीं है: अशोक गहलोत
The Wire
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना टीकाकरण में कोई राजनीति नहीं है, पर तथ्यों से स्पष्ट कि अनेक राज्यों में टीके की कमी है. गहलोत ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में टीके की और 30 लाख खुराक उपलब्ध करवाने की मांग करते हुए कहा कि राज्य में टीके का मौजूदा भंडार अगले दो दिन में ख़त्म हो जाएगा.
जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस प्रतिरक्षण टीकाकरण में कोई राजनीति नहीं है, हालांकि तथ्यों से स्पष्ट कि अनेक राज्यों में टीके की कमी है. गहलोत ने यहां जारी एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री ने 11 अप्रैल को ज्योतिबा फुले जयंती से 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती तक ‘टीका उत्सव’ मनाने का आह्वान किया है लेकिन राज्यों में टीका ही उपलब्ध नहीं है. ऐसे में टीका उत्सव कैसे मनाया जा सकता है? गहलोत ने कहा,’ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद द्वारा राज्यों में टीकों की कमी न होने के संबंध में दिया गया बयान तथ्यात्मक रूप से पूर्णत: गलत है.’ आंकड़ों व कुछ मीडिया रपटों का जिक्र करते हुए गहलोत ने कहा है कि कई राज्यों से आज टीकाकरण केंद्रों पर टीके उपलब्ध न होने की तस्वीरें भी सामने आई हैं. ऐसे में केंद्र सरकार को स्पष्ट तौर पर टीके की कमी होने की बात सार्वजनिक तौर पर कहनी चाहिए.More Related News