![प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- बीते 100 वर्षों में आई ये सबसे बड़ी महामारी, ऐसी महामारी आधुनिक विश्व ने नहीं देखी थी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/05/44695c8cf42ebc3a7f13d27699104bbd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- बीते 100 वर्षों में आई ये सबसे बड़ी महामारी, ऐसी महामारी आधुनिक विश्व ने नहीं देखी थी
ABP News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट के बीच सोमवार देश को संबोधित किया.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट के बीच सोमवार देश को संबोधित किया. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया के अनेक देशों की तरह भारत भी इस लड़ाई के दौरान बहुत बड़ी पीड़ा से गुज़रा है. उन्होंने कहा कि बीते 100 वर्षों में आई ये सबसे बड़ी महामारी है. ऐसी महामारी आधुनिक विश्व ने न देखी थी और न अनुभव की थी. इतनी बड़ी वैश्विक महामारी से हमारा देश कई मोर्चों पर एक साथ लड़ा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया से हर ज़रूरत की चीज़ों को लाया गया. उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा कि कोरोना की दूसरी लहर से हम भारतवासियों की लड़ाई जारी है. भारत भी इस लड़ाई के दौरान बड़ी पीड़ा से गुजरा है. कई लोगों ने अपने परिजनों को, परिचितों को खोया है. ऐसे सभी परिवारों के साथ मेरी संवेदना है.More Related News