प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला, गृह मंत्रालय ने बनाई जांच कमेटी, केंद्र सरकार ने कहा-उठाएंगे कड़े कदम
BBC
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को पीएम की सुरक्षा में चूक पर चिंता जाहिर की. सुरक्षा में चूक का मामला बुधवार का है, तब पीएम पंजाब के फ़िरोज़पुर की रैली में हिस्सा लेने जा रहे थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले की जांच के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक कमेटी बनाई है. गृह मंत्रालय ने गुरुवार को जानकारी दी कि इस तीन सदस्यीय समिति से कहा गया है कि वो जल्दी से जल्दी अपनी रिपोर्ट दे.
गृह मंत्रालय ने बताया, "तीन सदस्यों वाली इस कमेटी सुधीर कुमार सक्सेना, सचिव (सिक्योरिटी), कैबिनेट सेक्रेटेरियट, इंटेलीजेंस ब्यूरो के संयुक्त निदेशक बलबीर सिंह और एसपीजी के आईजी एस सुरेश शामिल हैं. समिति का नेतृत्व सुधीर कुमार करेंगे. "
इसके पहले, गृह मंत्रालय ने बुधवार को जानकारी दी कि पंजाब में प्रधानमंत्री 'नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक हुई है और इस कारण वो फ़िरोज़पुर की रैली में नहीं जा सके.'
गृह मंत्रालय के मुताबिक, ''हुसैनीवाला से 30 किलोमीटर पहले पीएम का काफ़िला एक फ़्लाईओवर पर पहुँचा तो पाया गया कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर रखी है. प्रधानमंत्री फ्लाईओवर पर 15 से 20 मिनट तक फँसे रहे. यह प्रधानमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक थी.'' गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से रिपोर्ट देने को भी कहा था.
इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "प्रधानमंत्री के दौरे की सुरक्षा प्रक्रिया में ऐसी लापरवाही पूरी तरह नाक़ाबिले बर्दाश्त है और इसमें जवाबदेही तय की जाएगी. "