प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे कुशीनगर अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन, श्रीलंका की पहली फ्लाइट करेगी लैंड
ABP News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश के दौरे के दौरान कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे.
लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बौद्ध तीर्थस्थलों को दुनियाभर में जोड़ने की कोशिश के लिए कुशीनगर अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश के दौरे के दौरान कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे.
बता दें, कुशीनगर एक अंतरराष्ट्रीय बौद्ध तीर्थस्थल है जहां भगवान गौतम बुद्ध का महापरिनिर्वाण हुआ था. प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, हवाई अड्डे के उद्घाटन के मौके पर श्रीलंका के कोलंबो से आने वाला विमान वहां उतरेगा जिसमें सौ से अधिक बौद्ध भिक्षुओं और गणमान्य व्यक्तियों के श्रीलंकाई प्रतिनिधिमंडल शामिल होगा. वहीं, इसमें पवित्र बुद्ध अवशेष लाने वाले 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी शामिल होगा.