प्रधानमंत्री के सलाहकार टीवी चैनलों के मालिकों और संपादकों को धमकाते हैं: केजरीवाल
The Wire
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उनकी पार्टी के बढ़ते प्रभाव से भाजपा इतनी बौखला गई है कि प्रधानमंत्री के सलाहकार हिरेन जोशी ने कई टीवी चैनल मालिकों, संपादकों को गंभीर नतीजे भुगतने की चेतावनी देते हुए राज्य में ‘आप’ को कवरेज न देने को कहा है.
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि वे भ्रष्टाचार से लड़ने के नाम पर आम आदमी पार्टी (आप) को कुचलने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि उन्हें गुजरात चुनाव में हार का डर है. बंद करो मीडिया को धमकी देना। ऐसे देश कैसे तरक़्क़ी करेगा? pic.twitter.com/3XbeoyrAfR जनता को फ़्री सुविधाओं का विरोध करने वालों की नीयत साफ़ नहीं। pic.twitter.com/kNseIRDWfC
‘आप’ के निर्वाचित प्रतिनिधियों के पहले राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ‘आप’ के बढ़ते प्रभाव से इस कदर बौखला गई है कि ‘प्रधानमंत्री के सलाहकार हिरेन जोशी ने कई टीवी चैनलों के मालिकों तथा उनके संपादकों को गंभीर नतीजे भुगतने की चेतावनी देते हुए गुजरात में ‘आप’ को कवरेज न देने को कहा है. — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 18, 2022 — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 18, 2022