![प्रदीप मेहरा: वायरल वीडियो से चर्चा में आए युवक की कहानी उन्हीं की जुबानी](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/E51C/production/_123825685_p0bwv3b8.jpg)
प्रदीप मेहरा: वायरल वीडियो से चर्चा में आए युवक की कहानी उन्हीं की जुबानी
BBC
उत्तराखंड के प्रदीप मेहरा का ये वीडियो वायरल है. प्रदीप फिलहाल यूपी के नोएडा में रहते हैं और सेना में भर्ती की तैयारी करते हैं.
उत्तराखंड के प्रदीप मेहरा का ये वीडियो वायरल है. प्रदीप फिलहाल यूपी के नोएडा में रहते हैं और सेना में भर्ती की तैयारी करते हैं.
वो रोज़ाना रात में अपने काम से फ्री होने के बाद ऐसे ही दौड़कर घर जाते हैं. प्रदीप का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और वो रातोंरात चर्चित हो गए.
प्रदीप ने बताया कि उनकी मां का इलाज चल रहा है. वो अपने भाई के साथ रहते हैं और मैक्डॉनल्ड्स में काम करते हैं.
सोशल मीडिया के जरिए कई लोग अब प्रदीप की मदद के लिए आगे आए हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
More Related News