
प्रदर्शनी में लगेगी प्रिंसेस डायना की शादी की पोशाक, 25 साल बाद जनता देखेगी
ABP News
राजकुमारी डायना की शादी की पोशाक केंसिंग्टन पैलेस में रॉयल स्टाइल इन द मेकिंग प्रदर्शनी का हिस्सा बनेगी. इसके लिए डायना के बेटों ने परमिशन दे दी है.
राजकुमारी डायना अपने समय की सबसे खूबसूरत रानियों में से एक थी, जिन्हें कई चीजों के लिए याद किया जाता है. अब इस बार शाही प्रशंसक आगामी प्रदर्शनी के चलते डायना की अलमारी और कपड़ों के बारे में ज्यादा जान सकते हैं, दरअसल एक खास अलमारी में दिवंगत राजकुमारी की शादी की पोशाक रखी है और 25 सालों में ऐसा पहली बार होगा जब जनता के सामने इसकी प्रदर्शनी लगाई जाएगी. वहीं केंसिंग्टन पैलेस में रॉयल स्टाइल इन द मेकिंग प्रदर्शनी में फैशन डिजाइनर और शाही ग्राहक के बीच घनिष्ठ संबंधों का पता भी चलेगा. वहीं इस प्रदर्शनी में पहले कभी नहीं देखी गई शाही चीजें प्रदर्शित होंगी. वैसे डायना की पोशाक में एक प्रभावशाली सेक्विन-एनक्रस्टेड ट्रेन है जो 25 फीट लंबी है और इसे शाही इतिहास में सबसे लंबी ड्रेस माना गया है. लंदन के सेंट पॉल कैथेड्रल में चार्ल्स और लेडी डायना स्पेंसर की शादी 29 जुलाई 1981 को हुई थी. जबकि साल 1997 में पेरिस में एक कार दुर्घटना में उनकी मौत हो गई थी.More Related News