
प्रतीक सहजपाल ने सबके सामने किया कुछ ऐसा, मुनमुन दत्ता ने शर्म से बंद कर लीं आंखें
ABP News
टीवी एक्टर और बिग बॉस फेम प्रतीक सहजपाल इन दिनों कलर्स के शो 'द खतरा खतरा' में नज़र आ रहे हैं. शो में प्रतीक के अलावा, निक्की तंबोली, उमर रियाज़ समेत कई स्टार्स नज़र आ रहे हैं.
टीवी एक्टर और बिग बॉस फेम प्रतीक सहजपाल इन दिनों कलर्स के शो 'द खतरा खतरा' में नज़र आ रहे हैं. शो में प्रतीक के अलावा, निक्की तंबोली, उमर रियाज़, यूविका चौधरी, प्रिंस नरूला समेत कई स्टार्स नज़र आ चुके हैं. कलर्स के इंस्टाग्राम पर लगातार शो के प्रोमो शेयर किए जा रहे हैं जिसमें कंटेस्टेंट्स ढेर सारी मस्ती करते दिख रहे हैं. इसी बीच वूट ने इंस्टा पर एक प्रोमो शेयर किया है जिसमें प्रतीक सहजपाल कुछ ऐसा करते दिख रहे हैं जिसे देखकर मुनमुन दत्ता अपनी आंखें बंद कर लेती हैं और भारती का मुंह खुला का खुला रह जाता है.
प्रतीक ने उतारे कपड़े...उमर ने शर्टप्रोमो में दिख रहा है कि स्टेज पर मुनमुन, भारती और हर्ष खड़े होते हैं तभी भारती उमर और प्रतीक को एक टास्क देती हैं जिसमें उन दोनों को मुनमुन को इंप्रेस करना होगा. इस टास्क को पूरा करने करने के लिए उमर और प्रतीक कुछ ऐसा करने लगते हैं जिसे देखकर मुनमुन भी शर्मा जाती हैं. वीडियो में दिख रहा है कि मुनमुन को इंप्रेस करने के लिए पहले प्रतीक अपनी शर्ट उतारते हैं, फिर उमर अपनी शर्ट उतारते हैं...इसके बाद उमर यहीं रुक जाते हैं. लेकिन प्रतीक नहीं रुकते. इसके बाद प्रतीक अपनी पैंट भी उतार देते हैं. हालांकि नीचे उन्होंने बड़ा सा शॉर्ट्स पहना होता है. लेकिन दोनों को ऐसा करते देख हर कोई हैरान रह जाता है. देखें वीडियो.