
प्रताप सिंह बाजवा के घर पहुंची पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस टीम, हैंड ग्रेनेड मामले में पूछताछ
AajTak
पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने प्रताप सिंह बाजवा के घर पहुंचकर पूछताछ की। बजवा ने एक मीडिया इंटरव्यू में दावा किया था कि पंजाब में 50 हैंड ग्रेनेड हैं, जिनमें से 32 सर्कुलेशन में हैं. ए आईजी काउंटर इंटेलिजेंस रवजोत गरेवाल ने बताया कि बजवा ने इस जानकारी का स्रोत नहीं बताया और सहयोग नहीं किया.

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 27 अप्रैल, 2025 की खबरें और समाचार: मुंबई में स्थित ईडी दफ्तर में रविवार तड़के आग लगने की खबर सामने आई. एजेंसी के मुताबिक, नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण मुंबई के बेलार्ड एस्टेट इलाके में स्थित कैसर-ए-हिंद इमारत में भीषण आग लग गई. इसी इमारत में ईडी की दफ्तर भी स्थित है. पहलगाम टेरर अटैक के बाद आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन जारी है. अब सुरक्षाबलों ने बांदीपोरा जिले की नाज कॉलोनी इलाके में देर रात लश्कर-ए-तैयबा (LET) के एक सक्रिय आतंकवादी जमील अहमद के घर को उड़ा दिया है.

पहलगाम हमले के बाद सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ़ अभियान तेज कर दिया है. कुपवाड़ा में आतंकवादी फारूक अहमद का घर सेना ने आईईडी ब्लास्ट से उड़ा दिया, जो पाकिस्तान भाग चुका है. एक अन्य कार्रवाई में लश्कर से जुड़े आतंकवादी अदनान शाफी का घर भी ध्वस्त किया गया. अब तक विभिन्न आतंकी संगठनों से जुड़े दहशतगर्दों के सात घरों को जमींदोज कर दिया गया है.