प्रताप बोस ने टाटा मोटर्स डिज़ाइन चीफ के पद से इस्तीफा दिया, जानें इनके बारे में
NDTV India
मार्च में हुए कार एंड बाइक अवॉर्ड्स में प्रताप बोस को ऑटोमोटिव पर्सन ऑफ दी ईयर का ख़िताब दिया गया जो उनके पिछले कई सालों के काम की सराहना करता है.
टाटा मोटर्स के डिज़ाइन विभाग की कमान संभालने वाले नामचीन शख़्स और टाटा नैक्सॉन जैसी कारों के डिज़ाइनर प्रताप बोस ने टाटा मोटर्स को अलविदा कह दिया है. टाटा ग्रूप में इस हफ्ते की शुरुआत से एक मेमो घूम रहा था जिसमें साफ लिखा है कि, -बेहतर अवसर की तलाश में प्रताप बोस ने कंपनी छोड़ने का फैसला लिया है. अपने बचे हुए कार्यकाल में वह अवकाश पर रहेंगे.- टाटा ने यह फैसला लिया है कि प्रताप के सहायक और टाटा यूके डिज़ाइन सेंटर के चीफ, मार्टिन अलरिक अब प्रताप का स्थान लेंगे और उम्मीद है कि कंपनी के पोर्टफोलियो की डिज़ाइन लैंग्वेज और स्टाइलिंग बेहतर होती रहेगी. जहां टाटा मोटर्स छोड़ने के बाद प्रताप बोस अपने नोटिस पीरियड में अवकाश पर रहेंगे, वहीं टाटा मोटर्स ने तत्कार प्रभाव से मार्टिन को प्रताप का कार्यभार संभालने की ज़िम्मेदारी दी है.More Related News