प्रतापगढ़ में है मुंह पर मास्क लगाए कोरोना माता का मंदिर, महामारी की दहशत में लोग आस्था से करते हैं पूजा-अर्चना
ABP News
प्रतापगढ़ में के गांव में कोरोना महामारी का खौफ इस कदर था कि, यहां के लोगों ने कोरोना माता का मंदिर बनवा दिया. यही नहीं, गांव के अलावा दूर दराज के लोग भी आस्था के साथ पूजा अर्चना के लिये आते हैं.
प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ में कोरोना को हराने के लिए दवा के साथ-साथ ग्रामीण दुआ भी कर रहे हैं. कोरोना के खौफ के चलते ग्रामीणों ने गांव में कोरोना माता मंदिर का निर्माण करते हुए कोरोना माता की मूर्ति भी स्थापित कर डाली. अब सैकड़ों ग्रामीणों पूरी विधि विधान से कोरोना माता की पूजा- अर्चना कर रहे हैं. ग्रामीणों का दावा है कि, ऐसा करने से हमारे गांव में कोरोना संक्रमण नहीं आएगा. सांगीपुर थाना के जूही शुक्लपुर गांव का ये पूरा मामला है. कोरोना माता का मंदिरMore Related News