
प्रणय रॉय ने विशेषज्ञों से शेयर बाजार और बिटक्वाइन पर की चर्चा : मुख्य अंश
NDTV India
प्रणय रॉय ने आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन, कौशिक बसु, नोबेल विजेताओं पॉल मिलग्रोम, माइकल क्रेमर और अभिजीत बनर्जी से चर्चा की. पैनल ने भारत और विश्व में लोकतंत्र के महत्व और भविष्य पर और यह विषय कैसे अर्थव्यवस्था से जुड़ा हुआ है, उस पर चर्चा की.
एनडीटीवी के प्रणय रॉय (Prannoy Roy ) ने टाउन हाल की शृंखला की तीसरी कड़ी में अर्थव्यवस्था में तेज वापसी के अनुमानों के आगे भारत के लिए आगे की राह पर चर्चा की. रॉय ने आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन, कौशिक बसु, नोबेल विजेताओं पॉल मिलग्रोम, माइकल क्रेमर और अभिजीत बनर्जी से चर्चा की. पैनल ने भारत और विश्व में लोकतंत्र के महत्व और भविष्य पर और यह विषय कैसे अर्थव्यवस्था से जुड़ा हुआ है, उस पर चर्चा की. पेश हैं प्रणय रॉय के शो के कुछ प्रमुख अंश :More Related News