प्रजनन के लिए निकले 5 करोड़ नरभक्षी केकड़े, सड़क कर दिया जाम
AajTak
Cannibal Crabs Video: केकड़ों के आने से पूरा क्रिसमस द्वीप लाल हो जाता है. केकड़ों की संख्या 5 करोड़ से भी अधिक रहती है. इतनी बड़ी तादाद में जब केकड़े प्रजनन के लिए निकलते हैं तो सड़कों को बंद कर दिया जाता है.
करोड़ों की संख्या में नरभक्षी केकड़े (Cannibal Crabs) को सड़कों पर देखकर लोग हैरान रह गए. ये नजारा ऑस्ट्रेलिया (Australia) के क्रिसमस द्वीप (Christmas Island) पर देखने को मिला. जहां नरभक्षी केकड़े पुलों और सड़कों पर आ गए. लाल रंग के ये केकड़े प्रजनन के लिए समुद्र की ओर जा रहे थे, लेकिन इनकी संख्या इतनी ज्यादा थी सड़कों को बंद कर दिया गया. Merry Crabmas from Christmas Island🦀 Millions of crabs from all over the island have emerged to make their way to the ocean to breed. The exact timing & speed of the migration is determined by the phase of the moon. Learn more: https://t.co/8f5LcQfrCp 📹 Chris Bray Photography pic.twitter.com/DwgJlR09Vz
गुजरात के मुख्य सचिव की ओर से कोर्ट में हलफनामा पेश किया गया, जिसमें बताया गया कि राज्य सरकार के 27 विभिन्न विभागों में दिव्यांग व्यक्तियों के लिए 21,114 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं. इन रिक्तियों में 9,251 पद दृष्टिहीन और कम दृष्टि वाले व्यक्तियों के लिए, 4,985 पद श्रवण बाधितों के लिए, 1,085 पद लोकोमोटर विकलांगता वाले व्यक्तियों के लिए, और 5,000 पद अन्य विकलांगताओं से प्रभावित व्यक्तियों के लिए आरक्षित हैं.
Delhi Pollution: सर्द मौसम की शुरुआत होने के साथ ही दिल्ली की हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है. आलम यह है कि नवंबर के मध्य में ही दिल्ली में धुंध की एक मोटी परत छा गई है, जिससे लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है. लोगों को सांस लेने में समस्या से लेकर गले में जलन तक की परेशानी से जूझते हुए देखा जा रहा है.
Redmi A4 5G Launch in India: Xiaomi के सस्ते फोन Redmi A4 5G को खरीदते हुए आपको सावधान रहने की जरूरत है. ये फोन 5G सपोर्ट के साथ तो आता है, लेकिन इस पर आपको Airtel 5G का सपोर्ट नहीं मिलेगा. कंपनी ने लॉन्च इवेंट में तो इस बारे में जानकारी नहीं दी थी, लेकिन स्पेक्स पेज पर एक छोटी डिटेल जरूर दी है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.