प्योर ईवी ने बैटरी विस्फोट के बाद 2,000 इलेक्ट्रिक स्कूटरों को वापस बुलाया
NDTV India
हैदराबाद स्थित प्योर ईवी इट्रेंस+ और इप्लूटो 7जी रेंज की इकाइयों को उसी बैच से याद करता है, जो घटना में शामिल इकाई थी.
हैदराबाद स्थित प्योर ईवी ने तेलंगाना के नाज़ीमाबाद में अपने एक स्कूटर के बैटरी पैक के आसपास एक घातक घटना के बाद अपने Etrance+ और Epluto 7G स्कूटरों की 2,000 इकाइयों के लिए रिकॉल जारी किया है. रात भर चार्ज करने के लिए छोड़े गए प्योर ईवी स्कूटर का बैटरी पैक एक एक घर के अंदर फट गया. दावा किया जा रहा है कि इस घटना के कारण एक 80 वर्षीय बुजुर्ग की जान चली गई. प्योर ईवी ने एक बयान में कहा कि वापस बुलाए गए वाहनों और उनकी बैटरियों की "उनके स्वास्थ्य की पूरी जांच" की जाएगी. pic.twitter.com/5ZbvptO9jp Several mishaps involving Electric Two Wheelers have come to light in last two months. It is most unfortunate that some people have lost their lives and several have been injured in these incidents.