
प्यार मे टूटी Hina Khan की नए गाने Patthar Wargi में दिखी एक दम अलग झलक, देखें वीडियो
ABP News
हिना खान का ये गाना कुछ ही घंटों पहले रिलीज़ हुआ है लेकिन रिलीज के साथ ही ये वायरल भी हो गया है. गाने का म्यूजिक बी प्राक ने दिया है तो बोल लिखे हैं जानी ने. वहीं इसे रनवीर नाम के सिंगर ने गाया है. गाने को हिना खान और तन्मय सिंह पर फिल्माया गया है और दोनों को खूब पसंद किया जा रहा है.
एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) का नया गाना पत्थर वरगी (Patthar Wargi Song) आज रिलीज़ हुआ है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. रिलीज होते ही यूट्यूब पर इसे जमकर लाइक्स और व्यूज़ तो मिल ही रहे हैं, साथ ही तन्मय सिंह के साथ हिना की कैमिस्ट्री भी काफी पसंद की जा रही है. दिल को छू लेने वाला ये गाना काफी इमोशनल है जिसमें हिना प्यार में टूटी और बिखरी नज़र आ रही हैं.More Related News