
प्यार, ब्रेकअप और शादी: समंदर की लहरों की तरह रही Anushka Sharma और Virat kohli की लव स्टोरी, खूब आए उतार चढ़ाव
ABP News
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दोनों की शादी को 3 साल पूरे हो चुके हैं लेकिन इस रिश्ते को इस मुकाम तक लाने में इन्होंने काफी पापड़ बेले हैं. पहले प्यार फिर ब्रेकअप और फिर शादी..कुछ ऐसी ही उतार चढ़ाव से भरी है दोनों की लव स्टोरी.
अनुष्का शर्मा(Anushka Sharma) और विराट कोहली(Virat Kohli) आज इंडस्ट्री के हॉट एंड हैपनिंग कपल माने जाते हैं जो एक खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं और इनकी बेटी वामिका(vamika) के आ जाने के बाद इनकी लाइफ और भी खूबसूरत हो गई है और ये बात दोनों की आंखों से ही जाहिर हो जाती हैं. दोनों की शादी को 3 साल पूरे हो चुके हैं लेकिन इस रिश्ते को इस मुकाम तक लाने में इन्होंने काफी पापड़ बेले हैं. पहले प्यार फिर ब्रेकअप और फिर शादी..कुछ ऐसी ही उतार चढ़ाव से भरी है दोनों की लव स्टोरी. प्रेम कहानी में आए कई दिलचस्प मोड़More Related News