
प्याज की कीमतों को कंट्रोल में रखेगी सरकार, 2 लाख मीट्रिक टन बढ़ाया बफर स्टॉक, 25 रुपये/KG की दर से बिक्री
Zee News
जहां एक तरफ बाजारों को बफर स्टॉक से प्याज भेजा जा रहा है वहीं आम लोगों को राहत देने के लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं. सोमवार से NCCF की खुदरा दुकानों और मोबाइल वैन के माध्यम से खुदरा उपभोक्ताओं को 25 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर भी उपलब्ध कराया जाएगा.
नई दिल्ली. टमाटर की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर फजीहत झेल चुकी सरकार अब प्याज की कीमतों को लेकर पूरी तरह सतर्क है. इसी क्रम में सरकार ने 3 लाख मीट्रिक टन के प्रारंभिक खरीद लक्ष्य को प्राप्त करने के बाद इस साल प्याज का बफर स्टॉक बढ़ाकर 5 लाख मीट्रिक टन कर दिया है. इसके अलावा अब खुदरा दुकानों के साथ-साथ सस्ते प्याज की बिक्री के लिए ई-कॉमर्स मंचों को भी शामिल किया जाएगा.
More Related News