![पौलेंड में खत्म हुआ ऑपरेशन गंगा अभियान, भारतीय वायुसेना के विमान से हुई घायल हरजोत की वापसी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/07/6a7355930ddd18a893f7f33c68026d02_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
पौलेंड में खत्म हुआ ऑपरेशन गंगा अभियान, भारतीय वायुसेना के विमान से हुई घायल हरजोत की वापसी
ABP News
वायुसेना का एयरक्राफ्ट यूक्रेन-रूस युद्ध के कारण यूक्रेन से भागकर पोलैंड पहुंचे भारतीयों के अंतिम दल को लेकर हिंडन एयर बेस पहुंच गया है. जिसके साथ ही पोलैंड में ऑपरेशन गंगा समाप्त हो गया है.
यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए शुरू किया गया ऑपरेशन गंगा पौलेंड में अब लगभग समाप्त हो गया है. सोमवार को भारतीय वायुसेना का सी-17 एयरक्राफ्ट 201 भारतीयों के दल को लेकर राजधानी दिल्ली के करीब हिंडन एयर बेस लौटा. इसी फ्लाइट में यूक्रेन में गोली लगने से घायल हुए हरजोत सिंह और सड़क परिवहन मंत्री जनरल वी के सिंह (रिटायर) भी मौजूद थे.
हिंडन एयर बेस पर यूक्रेन से भागकर पौलेंड पहुंचे भारतीयों के दल को लेकर जब वायुसेना का आखिरी सी-17 ग्लोबमास्टर एयरक्राफ्ट पहुंचा, तो वहां पहले से आगवानी के लिए रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट और भारत में पौलेंड के राजदूत, एडम बुराकोवस्की भी मौजूद थे. साथ ही एक एंबुलेंस भी मौजूद थी. ग्लोबमास्टर के हिंडन बेस पर पहुंचते ही सबसे पहले घायल हरजोत सिंह को एंबुलेंस में शिफ्ट किया गया. हरजोत सिंह की यूक्रेन में लड़ाई में फंस जाने के कारण गोली लग गई थी. यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने हरजोत को गाड़ी के जरिए किसी तरह पौलेंड पहुंचाया था.