![''पोस्टमार्टम, अंतिम संस्कार में व्यस्त थे'' : मंत्री के बेटे की गिरफ्तारी में देरी पर पुलिस अधिकारी ने दी सफाई](https://c.ndtvimg.com/2021-10/s7b3qar8_ashish-mishra_625x300_04_October_21.jpg)
''पोस्टमार्टम, अंतिम संस्कार में व्यस्त थे'' : मंत्री के बेटे की गिरफ्तारी में देरी पर पुलिस अधिकारी ने दी सफाई
NDTV India
यूपी के एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने इस निष्क्रियता को लेकर मासूम सा जवाब देते हुए कहा है कि वे व्यस्त थे. लखनऊ जोन के एडीशनल डायरेक्टर जनरल (पुलिस) एसएन सबत (SN Sabat)ने कहा, हम पहले किसानों के साथ बातचीत, फिर पोस्टमार्टम और इसके बाद अंतिम संस्कार में व्यस्त थे. हम हर मामले में तय प्रक्रिया का पालन करते हैं और इस मामले की पूरी जांच करेंगे.
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को एफआईआर दर्ज होने के 24 घंटे बाद भी गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. यूपी के एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने इस निष्क्रियता को लेकर 'मासूम सा' जवाब देते हुए कहा है कि वे व्यस्त थे. लखनऊ जोन के एडीशनल डायरेक्टर जनरल (पुलिस) एसएन सबत (SN Sabat)ने NDTV से बातचीत में कहा, 'हम पहले किसानों के साथ बातचीत, फिर पोस्टमार्टम और इसके बाद अंतिम संस्कार में व्यस्त थे. हम हर मामले में तय प्रक्रिया का पालन करते हैं और इस मामले की पूरी जांच करेंगे. 'NDTV की ओर से यह पूछे जाने पर कि क्या मामले में हाईप्रोफाइल आरोपी के शामिल न होने की स्थिति में भी उनका ऐसा ही रवैया होता, एसएन सबत ने कहा, 'पुलिस का रुख पीड़ित के प्रति है न कि आरोपी के लिए. उन्होंने इस संबंध में और किसी प्रश्न का जवाब देने से इनकार कर दिया. '