
पोस्ट कोविड 40 फीसद लोग लंबे समय तक लक्षणों से रहे प्रभावित, रिसर्च में खुलासा
ABP News
मरीजों पर कोविड का मानसिक और शारीरिक प्रभाव पड़ता है, लेकिन उसके कम होने के बाद भी कई पेचीदगियां देखी जा रही हैं. एक रिसर्च में दावा किया गया है 40 फीसद लोग लॉन्ग कोविड के लक्षणों से प्रभावित हुए.
'लॉन्ग कोविड' यानी लंबे समय तक कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रभावित होना. कुछ हफ्तों से लेकर कई महीनों तक लक्षणों के सामने आने की स्थिति को लॉन्ग कोविड का नाम दिया गया है. एक नई रिसर्च से पता चला है कि लॉन्ग कोविड के लक्षणों से 40 फीसद लोगों को जूझना पड़ा. भारत में मैक्स अस्पताल के रिसर्च से खुलासा हुआ है. ये रिसर्च अप्रैल और अगस्त 2020 के बीच 1000 लोगों पर किया गया. मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि RT-PCR जांच के जरिए हुई थी. मैक्स के तीन जगहों पर इलाज होने के बाद मरीज डिस्चार्ज हो चुके थे.More Related News