
पोस्टर चुराने के आरोप में जेल, गायब हुए टूरिस्ट, क्यों North Korea में अपने नागरिक भेजने से बचते रहे देश?
AajTak
उत्तर कोरिया में पिछले पांच सालों से विदेशी टूरिस्ट्स की एंट्री रुकी हुई थी. अब वहां के लीडर किम जोंग-उन ने प्रतिबंध हटाने को हरी झंडी दे दी. देश के कई हिस्सों में सैलानी घूम-फिर सकेंगे, लेकिन कुछ शर्तों के साथ. वहीं सैर-सपाटे पर जमकर खर्च करने वाले ज्यादातर पश्चिमी देश यात्रा के लिए इस मुल्क को बेहद खतरनाक मानते रहे.
किम जोंग-उन ने कोविड 19 की शुरुआत में ही नॉर्थ कोरिया में विदेशियों की एंट्री पर रोक लगा दी थी. दुनिया कब की चलने-भागने लगी लेकिन ये कोरियाई देश साल 2020 में ही अटका हुआ था. अब जाकर वहां विदेशी पर्यटकों के आने के रास्ते खुले हैं. इसमें भी वही लोग घूम सकेंगे, जो कुछ खास कंडीशन्स का पालन कर सकें. लेकिन यहां कई सवाल हैं, जिसमें सबसे बड़ी बात ये है कि आइसोलेटेड माने जाते कोरिया में आखिर फॉरेन टूरिस्ट्स आएंगे ही क्यों?
क्यों हटा रहा एंट्री रेस्ट्रिक्शन्स
इस देश के आक्रामक तौर-तरीकों पर काबू पाने के लिए अमेरिका समेत पूरी इंटरनेशनल बिरादरी ने इसपर काफी सारे व्यापारिक और डिप्लोमेटिक प्रतिबंध लगा दिए. इसमें यूनाइटेड नेशन्स सिक्योरिटी काउंसिल, और यूरोपियन यूनियन की तरफ से लगाए गए सेंक्शन्स भी शामिल हैं. बड़े आर्थिक बैन के अलावा संस्थाओं के एसेट फ्रीज करना और ट्रैवल बैन जैसी चीजें भी यहां हुईं.
बैन की वजह से देश की आर्थिक हालत बुरी तरह से चरमरा गई. साथ ही कोविड के दौरान उत्तर कोरिया पूरी तरह से कट गया, जहां न कोई आ सकता था, न कोई जा सकता था. इससे रही-सही ठीक स्थिति भी बिगड़ गई. अब वहां के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन ने पूरे पांच सालों बाद देश में पर्यटन बहाली की बात की. इसके बाद से ही नॉर्थ कोरिया चर्चा में है.
घूम तो सकेंगे लेकिन प्रतिबंधों के साथ
अलग-थलग रहने वाला ये देश विदेशियों को बुला तो रहा है लेकिन कई शर्तों के साथ. टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, सैलानियों के लिए कई पाबंदियां होंगी. मसलन, वे लोकल गाइड के बगैर कहीं भी आ-जा नहीं सकते. वे देश की तयशुदा जगहों पर ही घूम सकते हैं. ज्यादातर जगहों पर फोटोग्राफी बंद रहेगी. साथ ही उनपर हर वक्त कैमरों और लोकल्स की नजर रहेगी. अगर कोई इन शर्तों को मानने को राजी हो, तभी वो नॉर्थ कोरिया पहुंच सकता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि भारत शांति का पक्षधर है, न्यूट्रल नहीं. मोदी ने दावा किया कि भारत बुद्ध और गांधी की भूमि होने के कारण विश्व उसे सुनता है. उन्होंने कहा कि युद्ध का समाधान युद्धभूमि में नहीं, बल्कि वार्ता की मेज पर ही निकलेगा. प्रधानमंत्री ने ग्लोबल साउथ पर युद्ध के प्रभाव का भी जिक्र किया.

पाकिस्तान में हाल ही में हुए आतंकी हमलों पर एक टीवी डिबेट में पाकिस्तानी मीडिया प्रतिनिधि शाह जी ने कहा कि पाकिस्तानी सेना फेल नहीं हो रही है. उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान खुद आतंकवाद का शिकार है और इसकी जड़ें हिंदुस्तान में हैं. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद से लड़ रहा है और इसे खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है.

पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने एक बार फिर पाकिस्तान सेना को निशाना बनाया. BLA के लड़ाकू ने क्वेटा से ताफ्तान जा रहे सुरक्षाबलों के काफिले पर हमला किया. काफिले में 7 बस और 2 वाहन शामिल थे. बीएलए ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए 90 पाकिस्तानी सेनाओं को मारने का दावा किया. देखें न्यूज बुलेटिन.

बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तानी सेना पर 4 दिन के भीतर दो बड़े हमले किए हैं. अब ताजा हमला क्वेटा से ताप्तान जा रहे पाकिस्तानी सैनिकों पर हुआ है. BLA ने दावा किया है कि उसने 90 से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया है. देखें BLA के इस दावे पर रक्षा विशेषज्ञ संजय कुलकर्णी का क्या मानना है.

'हमले का जवाब हमले से, यमनी सेना पूरी तरह तैयार...', ट्रंप की एयरस्ट्राइक के बाद हूती का खुला चैलेंज
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यमन में ईरान-समर्थित हूतियों पर बड़ा हमला किया, जिसमें कम से कम 32 लोग मारे गए. हूतियों ने इस हमले को

भयंकर तूफान ने अमेरिका के कई राज्यों में भारी तबाही मचाई है, जिसके कारण कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई है. मिसिसिपी के गवर्नर टेट रीव्स ने घोषणा की कि तीन काउंटियों में छह लोगों की मौत हो गई और तीन और लोग लापता हैं. उन्होंने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर रात के समय पोस्ट में बताया कि पूरे राज्य में 29 लोग घायल हुए हैं. अर्कांसस में तीन लोगों की मौत हुई है और आठ काउंटियों में 29 लोग घायल हुए हैं. टे