पोलैंड के 2019 संसदीय चुनाव के दौरान विपक्षी नेता का फोन 33 बार पेगासस के ज़रिये हैक हुआ
The Wire
पेगासस प्रोजेक्ट के तहत द वायर सहित 17 अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थानों ने जुलाई में बताया था कि विपक्षी नेताओं, सरकार से असहमति जताने वालों और सरकारी अधिकारियों को संभवतः पेगासस के ज़रिये निशाना बनाया गया.
नई दिल्लीः पोलैंड में 2019 में हुए संसदीय चुनाव के दौरान विपक्षी गठबंधन के प्रचार नेता करजिस्तोफ ब्रेजा के टेक्सट संदेशों से छेड़छाड़ कर उन्हें सरकारी टेलीविजन और मीडिया माध्यमों के जरिये सार्वजनिक तौर पर दिखाया गया. More evidence of "illiberal" (=anti-democratic) governments spying on critics. After the 20th century we should know better in Europe. https://t.co/YYHBqho95K
इस चुनाव में सत्तारूढ़ लॉ एंड जस्टिस पार्टी ने बहुत ही कम अंतर से जीत दर्ज की थी. — Sophie in 't Veld (@SophieintVeld) December 20, 2021
एसोसिएटेड प्रेस की शुक्रवार की रिपोर्ट के मुताबिक, इन चुनावों के तीन साल बाद पोलैंड की संसद के निचले सदन के सदस्य ब्रेजा ने दावा किया कि इजरायली कंपनी एनएसओ के स्पायवेयर पेगासस के जरिये उनके फोन को 33 बार हैक किया गया था.
मालूम हो कि एक हफ्ते में यह तीसरा खुलासा है कि पोलैंड के विपक्षी नेताओं और एक मुखर अभियोजक के फोन पेगासस के जरिये हैक किए गए.